Sunday, August 28, 2016

भारत का भविष्य - एक व्यंग

दोस्तों यदि इसी तरह से महंगाई और व्यापारियों की मनमानी चलती रही तो एक दिन ऐसी बातें भी सुनने को मिलेंगी.....
किसी की मौत पे उसकी बीवी से सहेली ने पूछा कि हाय क्या हो गया... अभी परसों बस में मिले तो भले चंगे थे... बीवी बोली कि हाय क्या बताऊँ.. सब गलती मेरी ही है... बाजार से सब्जी लेने मैं ही जाया करती थी... पर आज सुबह मैंने इन्हें सब्जी लेने भेज दिया.... बस वहाँ टमाटर के भाव सुनते ही गश खा के गिर पड़े और फिर न उठे.... सब गलती मेरी ही है....
डॉ. साहब घुटने दुखने लगे हैं कोई दवा दे दीजिये..... डॉ. बोला कि भाई अभी तो जवान हो.. अभी से घुटनो की समस्या...... अरे डॉ. साहब बेटे का नर्सरी में अड्मिशन करवाना था सो स्कूल स्कूल चक्कर लगा लगा के चौथी चौथी मंजिलों पे भूखे प्यासे चढ़ चढ़ के ये हाल हो गया है... खैर अड्मिशन हो गया मेरे बच्चे का डॉ. साहब...वो जरूरी था.....
क्या हुआ बहन.. भाईसाहब को हम लोग कल अस्पताल में देख के आये थे.... सही तो हो गए थे और आज शायद सुबह डिस्चार्ज भी होना था.... अब बुखार ही तो हुआ था... फिर ऐसा क्या हुआ कि जिन्दा घर नहीं आ पाए...... मृतक की बीवी: हाय क्या बताऊँ बहनजी..... एकदम ठीक ठाक सुबह नाश्ता किया और कपडे बदल के घर के लिए निकले.... पर काउंटर पे बिल देख के दिल का दौरा पड़ गया.. सब दौड़े.. कुछ संभले... तो डॉ. दौड़ के आया और फिर से भर्ती करने को बोला... बस यही सहन नहीं कर पाए और चल बसे....
डेली इन्शुरन्स की स्कीम आएँगी कि आपके घर के लोग घर से निकल के शाम को घर नहीं आये तो आपको इतना पैसा मिलेगा.... और लोग खूब करवाएंगे..... ऐसे बीमा भी होंगे कि बाजार जा के यदि किसी को दिल का दौरा पड़ जाये तो उसे इतना पैसे मिलेंगे.... ये बीमा महीने में एक बार मिला करेगा... भोज के लिए सब्जी लेने लोग सिक्योरिटी गार्ड्स साथ ले के जाया करेंगे....
फल फ्रूट्स के म्यूजियम बन जायेंगे... लोग भरी टिकेट लेके देखने जाया करेंगे.....
इंसान हेलीकाप्टर से आटा लेने जाया करेगा...... दो फ्लाइट्स के टिकेट लेने पे एक किलो दाल मुफ्त... एक किलो आटा मुफ्त... ऐसे ऐसे ऑफर हुआ करेंगे....

No comments: